Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने दोहराया एमएसपी का वादा

income tax

Rahul Gandhi

ग्वालियर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश पहुंच गई है। पांच  दिन के ब्रेक के बाद शनिवार को फिर यात्रा शुरू हुई और शनिवार को दोपहर बाद मध्य  प्रदेश के मुरैना जिले की सीमा में पहुंची। राहुल की यात्रा मध्य प्रदेश में पांच दिन रहेगी। मुरैना के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा दोहराया। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर देश में नफरत, हिंसा और डर फैलाने का आरोप लगाया। bharat jodo nyay yatra

राहुल गांधी ने कहा- देश में अलग अलग तरह के अन्याय हो रहे हैं। इसलिए हमने अपनी इस यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। राहुल ने एक बार फिर देश में जाति जनगणना की बात कही। इससे पहले सभा के मंच पर राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को यात्रा का ध्वज सौंपा। मंच पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे।

राहुल गांधी ने अपनी सभा में कहा- सामाजिक न्याय का क्रांतिकारी कदम जाति जनगणना है। जिस दिन ये हो गया, उस दिन 73 फीसदी आबादी को देश में भागीदारी मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा- जाति जनगणना दो स्टेप में होगी। पहला- पिछड़ों की कितनी आबादी, दलितों की कितनी आबादी, आदिवासियों की कितनी आबादी। दूसरा- इस देश में जो धन है, वो कैसे बंटा है। आदिवासियों के हाथ में कितना है, दलितों के हाथ में कितना है। पिछड़ों के हाथ में कितना है। ये आपकी आंखों के सामने आ जाएगा।

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा- मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपए देश के 10-15 उद्योगपतियों का माफ किया है। किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया। किसान सिर्फ एमएसपी मांग रहा है। कह रहा है कि हमें सही दाम दिलवा दीजिए। बीजेपी के लोग कहते हैं एमएसपी नहीं मिलेगी। मैं कह रहा है जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी। लीगल एमएसपी हिंदुस्तान के किसानों को हम दे देंगे। bharat jodo nyay yatra

Exit mobile version