Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से किया नामांकन

Rahul Gandhi File Nomination From Rae Bareli

रायबरेली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को रायबरेली से अपना नामांकन किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और राबर्ट वाड्रा समेत तमाम नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के लिए जिले के पार्टी कार्यालय से गए। उनके साथ कई और दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। Rahul Gandhi File Nomination

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कार्यालय से अपनी गाड़ी तक आने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायबरेली से राहुल गांधी के नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे। राहुल गांधी समेत अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। कार्यालय के बाहर सपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। उत्साह में कार्यकर्ता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जिंदाबाद और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

यह भी पढ़ें:

लंदन से लौटे सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखी कड़ी सिक्योरिटी

चीन में सड़क धंसने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हुई

Exit mobile version