Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रदूषण पर कोर्ट ने पूछा सवाल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन यानी सीएक्यूएम से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। सर्वोच्च अदालत ने ने पूछा है कि प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए क्या कदम उठाए गए है? दरअसल सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी यानी न्याय मित्र अपराजिता सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से दखल की मांग की है। उन्होंने सर्दी के मौसम में प्रदूषण से बढ़ते स्तर का मामला कोर्ट के सामने रखते हुए कमीशन से रिपोर्ट तलब करने की मांग की थी।

उन्होंने कहा कि पराली जलाने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है, ये मामला सीएक्यूएम के पास है और वो मुद्दों से निपट रहा है। जस्टिस संजय किशन कौल की बेंच ने कहा कि एमिक्स क्यूरी ने सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण की गंभीर समस्या को सामने रखा है। पराली जलाने समेत सारे मुद्दे सीएक्यूएम को पास हैं। इसलिए सीएक्यूएम इस मामले में जल्दी ही एक रिपोर्ट दाखिल करे और बताए कि राजधानी व आसपास प्रदूषण रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं। अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।

Exit mobile version