Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विपक्षी नेताओं ने की बैठक

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने से पहले सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सत्र की रणनीति बनाने के लिए बैठक की। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं की यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में हुई। संसद के हर सत्र में विपक्षी नेताओं की इस तरह की बैठक खड़गे के साथ होती है।

बताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं ने सोमवार को हुई बैठक में संसद सत्र के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। विपक्षी सांसदों ने तय किया कि तणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट सदन में रखे जाने से पहले लीक कैसे हो गई, इस मुद्दे को सदन में उठाया जाएगा। इसके अलावा विपक्ष ने स्पीकर से अपील करते हुए कहा कि इस रिपोर्ट पर कोई भी फैसला करने से पहले चर्चा होनी चाहिए।

Exit mobile version