Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चिट्ठी के बहाने कांग्रेस पर मोदी का हमला

PM Modi attack opposition leaders

PM Modi attack opposition leaders

नई दिल्ली। देश के कुछ जाने माने वकीलों के साथ छह सौ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी और उसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। वकीलों ने अदालत पर दबाव डालने और फैसलों को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया तो प्रधानमंत्री ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डराने, धमकाने या दबाव डालने का काम कांग्रेस पार्टी करती है। उन्होंने गुरुवार को कहा- दूसरों को डराना धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है।

प्रधानमंत्री मोदी ने वकीलों की चिट्ठी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कांग्रेस पर हमला किया और लिखा- पांच दशक पहले ही कांग्रेस पार्टी ने ‘प्रतिबद्ध न्यायपालिका’ का आह्वान किया था। वह बेशर्मी से अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता तो चाहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचती है। अब कोई आश्चर्य नहीं कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं।

Exit mobile version