Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल ने किया स्मृति का बचाव

Rahul Gandhi (3)

Image Credit: Prabhat

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बचाव किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में स्मृति ईरानी को ट्रोल किए जाने और उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का विरोध किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने इस बार स्मृति ईरानी को चुनाव हरा दिया। उसके बाद उनको मंत्री के तौर पर मिला बंगला खाली करना पड़ा है। स्मृति ईरानी सहित चार पूर्व केंद्रीय मंत्रियों ने 11 जुलाई को अपने सरकारी बंगले खाली कर दिए हैं। इसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी को ट्रोल किया जा रहा था।

यह देख कर राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी का बचाव किया। राहुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- जीवन में हार जीत तो होती रहती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी और नेता के लिए अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा था। पहली बार उन्हें राहुल गांधी ने हराया था और दूसरी बार उन्होंने राहुल गांधी को हरा दिया। लेकिन तीसरा बार उन्हें कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया। कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी हार को अपमानजनक हार कहा। चुनाव नतीजों के बाद से ही उनको सोशल मीडिया में निशाना बनाया जा रहा था।

Exit mobile version