Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मिजोरम में राहुल गांधी की पदयात्रा

आइजोल। मिजोरम में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर मिजोरम में पांच किलोमीटर की पदयात्रा की और एक जनसभा को भी संबोधित किया। मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राहुल गांधी की यात्रा के दिन ही कांग्रेस ने 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।

राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा का मुद्दा उठाया और कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की तुलना में इजराइल में होने वाली घटनाओं की ज्यादा चिंता है। तीन मई के बाद से हिंसा से जूझ रहा मणिपुर अब एक राज्य नहीं रहेगा, बल्कि जाति के आधार पर दो हिस्सों में बंट जाएगा।

राहुल ने कहा- मेरे लिए यह हैरानी की बात है कि देश के प्रधानमंत्री और भारत सरकार को इजराइल-हमास जंग में इतनी दिलचस्पी क्यों है? लेकिन मणिपुर में क्या हो रहा है, इसमें उन्हें दिलचस्पी नहीं है। वहां लोगों की हत्याएं हो रही हैं, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हो रही है और बच्चों को मार डाला गया। उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि देश के नेता मणिपुर में इतना सब होने के बाद भी वहां नहीं गए।

राहुल ने सोमवार को आइजोल में जनसभा को संबोधित किया और उससे पहले ने पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा की। राहुल ने चानमारी से पदयात्रा शुरू की, जो ट्रेजरी स्क्वायर पर खत्म हुई। इस दौरान राहुल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। राहुल रात में मिजोरम में ही रूके हैं और वे मंगलवार को भी कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। राहुल गांधी के आइजोल पहुंचते ही कांग्रेस ने मिजोरम में उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने 40 में से 39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट और मुख्य विपक्षी दल जोराम पीपुल्स मूवमेंट ने पहले ही सभी 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

Exit mobile version