Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल आज मणिपुर जाएंगे

Rahul Gandhi (3)

Image Credit: Prabhat

नई दिल्ली/इंफाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सत्र समाप्त होने के बाद से लगातार दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश और गुजरात के दौरे के बाद वे सोमवार को मणिपुर के दौरे पर जाएंगे। पिछले साल मई में मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राहुल गांधी का यह तीसरा दौरा होगा। कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि राहुल गांधी हिंसा प्रभावित कई जिलों का दौरा कर सकते हैं और इस दौरान वे जातीय दंगों से प्रभावित लोगों से मिलेंगे। गौरतलब है कि मणिपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर इस बार कांग्रेस जीती है।

मणिपुर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मेघचंद्र ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी देते हुए कहा है- राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से सिलचर जाएंगे और वहां से जिरीबाम जिले में जाएंगे। वहां छह जून को हिंसा हुई थी। इससे पहले राहुल गांधी दो बार मणिपुर जा चुके हैं और दंगा पीड़ितों से मिले हैं। पिछले साल मई में हिंसा शुरू होने के कुछ सप्ताह बाद राहुल मणिपुर गए थे। इसके अलावा अपनी दूसरी भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में इस साल की शुरुआत में राहुल की यात्रा मणिपुर से निकाली थी।

बहरहाल, मेघचंद्र ने बताया कि राहुल जिरीबाम में राहत शिविरों का दौरा करेंगे। फिर वे सिलचर हवाईअड्डा लौटेंगे और वहां से इंफाल के लिए उड़ान भरेंगे। मेघचंद्र ने कहा कि इंफाल में राहुल हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित चुराचांदपुर जिले में पहुंचकर राहत शिविरों में रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे। चुराचांदपुर से वे सड़क के रास्ते बिष्णुपुर जिले के मोइरंग पहुंचेंगे। वहां भी वे कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि वापस लौटते समय इंफाल में राज्यपाल अनुसुइया उइके से राहुल की मुलाकात हो सकती है।

Exit mobile version