Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गाजा में इजरायली हवाई हमले में मारे गए फिलिस्तीनी!

Image Credit: Anadolu Ajansı

गाजा | मध्य गाजा (Gaza) पट्टी के दीर अल-बलाह में एक अपार्टमेंट को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में कम से कम 12 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फिलिस्तीनी (Palestinian) चिकित्सा सूत्रों ने ‘शिन्हुआ’ को बताया कि कई अन्य घायलों को शहर के अल-अक्सा अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

इस घटना पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

इज़रायल के रक्षा बलों ने मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि उसने उत्तरी गाजा के शेजैया पड़ोस, दक्षिणी गाजा शहर राफा और मध्य गाजा में अपना अभियान जारी रखा है।

गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना ने 25 लोगों की हत्या कर दी और 81 अन्य को घायल कर दिया, जिससे अक्टूबर 2023 की शुरुआत में फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा में मरने वाले फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 37,925 हो गई और 87,141 लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें :-

पवार की पसंद हैं उद्धव!

परीक्षा सुधारों पर विमर्श कहां है?

Exit mobile version