Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

यूनुस का भारत विरोधी बयान

ट्रांसशिपमेंट

न्यूयॉर्क। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने अमेरिका जाकर भारत विरोधी बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में शामिल होने पहुंचे यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच दिक्कतें हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि शेख हसीना का भारत में होना दोनों देशों के संबंधों को मुश्किल बना रहा है, क्योंकि वे उनकी मेजबानी कर रहे हैं, जिन्होंने यह सारी दिक्कतें पैदा कीं। यूनुस ने आरोप लगाया कि भारत को छात्र नेताओं का काम पसंद नहीं आया।

उन्होंने कहा, ‘भारत हमारे खिलाफ फेक न्यूज फैला रहा है। तरह तरह का प्रचार किया जा रहा है कि जैसे कि यह एक इस्लामी आंदोलन है जिसने बांग्लादेश पर कब्जा कर लिया है। वे कहते हैं कि मैं भी तालिबानी हूं’। यूनुस ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ यानी सार्क के बारे में बताते हुए कहा, ‘सार्क का असल मतलब है, कि आप हमारे देश में निवेश करें और हम आपके क्षेत्र में निवेश करेंगे। सार्क ऐसे ही काम करता है’। उन्होंने आगे कहा, ‘सार्क में हम सभी फैमिली की तरह हैं। सार्क का पूरा आइडिया ही बांग्लादेश की देन है, हमने इसे साउथ एशियन देशों में प्रमोट किया है। अब आप हमे इसका दुश्मन मान रहे हैं’।

Exit mobile version