Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

समिट के समापन पर शाह भी दे गए शह

भोपाल। राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी निवेशकों को भरपूर भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भरोसेमंद प्रशासन मिलेगा। प्रदेश में लैंड भी है लेबर्स फोर्स भी है माइंस भी है मिनरल्स भी है मध्य प्रदेश इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र बना हुआ है। दरअसल, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों को जमकर प्रोत्साहित किया था समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि सरकार के पास 30 लाख 77000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं समेत में 5000 से अधिक बीटूजी और 600 से अधिक बीटूबी कार्यक्रम हुए हैं।

डॉक्टर यादव ने कहा कि हमने यह पूरा साल उद्योग और रोजगार को समर्पित किया है इस समिट के बाद भी कई सेक्टर बाकी है। जिनमें हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने रीजनल इंडस्ट्री काउंसलिंग उज्जैन से शुरू की जो लगातार हर संभाग में हर महीने चलती रही है। उन्होंने कहा कृषि क्षेत्र और टेक्सटाइल सेक्टर में मध्य प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं है।

बहरहाल, दो दिन चली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निवेशकों को भरोसा दिलाया की मध्य प्रदेश में भरोसेमंद प्रशासन मिलेगा इसलिए यहां लिए और निवेश कीजिए। उन्होंने कहा कि कोई भी समूह या कंपनी जब अपने एक्सटेंशन के लिए स्थान तय करता है तो एक स्टेबल गवर्नमेंट वह ढूंढता है जिससे नीतियों का स्थायित मिले एक स्ट्रैटेजिक लोकेशन यहां है। बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर यहां बन चुका है। इकोसिस्टम भी प्रशासन में उपलब्ध कराया मार्केट का एक्सेस भी मध्यप्रदेश से ज्यादा किसी स्टेट को उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा पारदर्शी शासन ने लोगों को इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षित किया है। यहां लैंड भी है, मजदूर भी है माइंस है, मिनरल्स है उद्योग की संभावनाएं और अवसर है शिक्षित युवा है स्किल्ड वर्कफोर्स भी है हर तरह से मध्य प्रदेश इन्वेस्टमेंट के लिए बड़ा आकर्षण केंद्र बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि समेत में लोकल और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के कई डाइमेंशन अचीव किए गए हैं देश में मध्य प्रदेश निवेश के लिए बड़ा आकर्षण केंद्र बना है बिजली पानी सड़क को लेकर जो मध्य प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था उसे बीजेपी सरकार ने 20 साल बदल कर रख दिया है अब यहां विकास के बड़े काम हुए हैं। कुल मिलाकर ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 30 लाख 77 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश के प्रस्ताव आए हैं। प्रधानमंत्री गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश करने के भरपूर फायदे भी बताएं अब देखना यही है कि जो निवेश पर प्रस्ताव आए हैं हकीकत में वे जमीन पर कब उतरेंगे।

Exit mobile version