Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी के 62 दिन और ग्रह-नक्षत्र!

PM Modi Verbal Attack On Indi Alliance From Odisha

हिसाब लगाएं 16 मार्च को घोषित चुनाव प्रोग्राम के बाद हर चरण के साथ नरेंद्र मोदी के भाषण, जुमलों और थीम में तथा भाव-भंगिमा में कैसे-कैसे परिवर्तन आए? साथ ही 16 मार्च से लेकर 17 मई तक के 62 दिनों में हुई घटनाओं, सुर्खियों का भी हिसाब लगाएं। क्या एक भी ऐसी कोई बड़ी सुर्खी या घटना हुई, जिससे नरेंद्र मोदी की वाह बनी हो? उलटे सब कुछ उलटा हुआ है। भारतीयों को लगी कोविड वैक्सीन की अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों से घर-घर शक बना। इलेक्टोरल बांड्स का घपला सार्वजनिक हुआ। कांग्रेस का खाता फ्रीज होते-होते बकौल मोदी, अंबानी-अडानी उसके यहां टेंपों से पैसा पहुंचा रहे हैं! वही अरविंद केजरीवाल अचानक जेल से छूटे। उन्होंने छूटते ही वह कहा, जिससे अमित शाह को तुरंत बोलना पड़ा। भाजपा के भीतर और बाहर योगी आदित्यनाथ को लेकर बुने प्लान का तानाबाना फोकस में आया। हेमंत, केजरीवाल व उद्धव ठाकरे को ले कर कम-ज्यादा ही सही सहानुभूति बनी। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे फिनोमीना बने। वही अमेरिका से अजीत डोवाल एंड पार्टी पर खबरें आईं तो कनाडा में भारतीयों की गिरफ्तारी। सोचें, क्या इसका सिख वोटों पर असर नहीं हुआ होगा? 

यह भी पढ़ें: वाह! मोदी का ईदी खाना!

ऐसे ही कर्नाटक में रेवन्ना कांड तो गुजरात से लेकर उत्तर भारत के राजपूतों में नाराजगी का हल्ला। फिर अचानक दलित-आदिवासियों में संविधान और आरक्षण की चिंता पैदा। मोदी से लेकर मोहन भागवत सबको सफाई देनी पड़ी। नतीजतन दूरदराज में जहां चिंता नहीं थी वहां भी संविधान-आरक्षण की चिंता पहुंची! ऐसे ही नरेंद्र मोदी का पहले मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलना और फिर बनारस में पलटी मार ईद और ताजिया की बातें करना। 

यह भी पढ़ें: विपक्ष के पास है संविधान और रेवड़ी

समय का सबसे बड़ा आघात जो मोदी भक्त 2019 की तरह मतदान केंद्रों पर नहीं उमड़े! अपने आप नैरेटिव बदला। नतीजतन अब कट्टर मोदीभक्त भी यह विश्वास जताते हुए हैं कि कोई बात नहीं, चार सौ पार भले न हो, ढाई सौ सीट मिले तब भी शपथ तो मोदी लेंगे। या यह दलील कि राजस्थान, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक के भाजपा किलों में भले कुछ सीटें घटें लेकिन तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भाजपा की आंधी है। और गुजरे सप्ताह नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों में आंधी बनाने का पासा फेंका वही भक्तगण तेलंगाना, आंध्र, ओडिशा, बंगाल से भाजपा की छप्पर फाड़ सीटों का सपना बनाए हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: चुनावी ग्राउंड पर क्या है?

सो, 62 दिन मोदी के बनाम 62 दिन उद्धव, तेजस्वी, अखिलेश यादव, खड़गे, राहुल व प्रियंका, स्टालिन और ममता के। तुलना करें तो क्या लगेगा? मजे में है विपक्ष। बिना पैसे और संसाधनों के भी इनकी सभाओं में लोगों की स्वंयस्फूर्त भीड़ है। राहुल गांधी बेशुमार रेवड़ियों की टकाटक बरसात बनाए हुए हैं। जबकि एनडीए और भाजपा सब केवल और केवल नरेंद्र मोदी के चेहरे और उनकी उस आवाज के भरोसे हैं जो बाबा आदम के जमाने का घिसा-पीटा रिकॉर्ड सा है। वह रिकॉर्ड, जिसमें समय बदलने के गम में मोहम्मद रफी की आवाज में मानों यह विलाप हो कि- जला दो, जला दो फूंक डालो ये दुनिया, मेरे सामने से हटा लो ये दुनिया, तुम्हारी है तुम ही सम्भालो ये दुनिया, ये दुनिया..!

सो, मजा लीजिए। और जैसा मैंने पहले लिखा, उम्मीद रखिए, समय आ रहा है! 

Exit mobile version