Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मतदाता के बेमन वोट से घबराहट!

हर सप्ताह, हर दिन अब नरेंद्र मोदी के चौंकाते भाषण हैं। अब की बार 400 सौ पार के जुमले से महिलाओं के मंगलसूत्र छीने जाने, फिर पाकिस्तान और राहुल गांधी के साथ पाकिस्तान को जोड़ते-जोड़ते नरेंद्र मोदी इस सप्ताह अंबानी-अडानी से राहुल को जोड़ बैठे। निश्चित ही यह मतदाताओं की लगातार बेरूखी से बढ़ता पैनिक है। यदि नरेंद्र मोदी की घबराहट, भाव-भंगिमा को पैमाना मानें तो अनुमान टेबल में भाजपा का तब क्या बनेगा? भाजपा का हर नैरेटिव फेल है। मंगलवार को तीसरे चरण के मतदान में मतदाताओं की बेरूखी वापिस जाहिर हुई। इस सप्ताह की टेबल में महाराष्ट्र को ले कर चेंज है। बाकी यथास्थिति। इस सप्ताह के अनुमान में एनडीए की 266 (इसमें भाजपा की 240 व सहयोगियों की 26) सीटों का अनुमान है वही एनडीए विरोधीसभी पार्टियों का कुल अनुमान 274 सीटों का।

Exit mobile version