Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अडानी पर कांग्रेस का जेपीसी बनाने का वादा

देश के दूसरे सबसे बड़े कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ एक बार फिर लंदन के अखबार ’द फाइनेंशियल टाइम्स’ ने खबर छापी है। इस ब्रिटिश अखबार ने बताया है कि 2014 में अडानी समूह ने इंडोनेशिया से सस्ता कोयला खरीदा था और उसे तीन गुना दाम पर भारत में बेचा। अखबार ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट यानी ओसीसीआरपी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया है कि जनवरी 2014 में अडानी समूह ने इंडोनेशिया की एक कंपनी से 28 डॉलर प्रति टन की कथित कीमत पर कम गुणवत्ता यानी लो ग्रेड का कोयला खरीदा था। इस रिपोर्ट के मुताबिक इस कोयले को तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को उच्च गुणवत्ता वाले कोयले के रूप में 91.91 डॉलर प्रति टन की औसत कीमत पर बेच दिया गया था।

अडानी समूह ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है और कहा है कि यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद आरोप है। हालांकि फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट को लेकर विपक्षी पार्टियों ने अडानी समूह को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अडानी समूह पर हमला करने का मौका मिल गया है। उन्होंने कहा है कि अगर केंद्र में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनती है तो संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी बना कर इसकी जांच की जाएगी। राहुल के बाद कांग्रेस के सभी नेता और कई विपक्षी नेता भी जेपीसी बना कर अडानी समूह की जांच कराने का वादा कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राहुल इन दिनों अडानी, अंबानी का नाम ले रहे हैं। मोदी ने सवालिया लहजे में कहा था कि क्या उनको बोरे में भर कर काला धन मिल गया है?

Exit mobile version