Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

नए सांसदों को घर का आवंटन शुरू नहीं हुआ

लोकसभा चुनाव के नतीजे आए एक महीने से ज्यादा हो गए। संसद का एक सत्र बीत भी गया और 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने वाला है, जिसमें बजट पेश किया जाएगा। लेकिन अभी तक नए सांसदों को आवास का आवंटन शुरू नहीं हुआ है। लोकसभा की आवास समिति के अध्यक्ष भाजपा सांसद महेश शर्मा ने कुछ तैयारियां की होंगी लेकिन अभी तक किसी नए सांसद को आवास नहीं मिला है। माना जा रहा है कि इस बार आवास का आंवटन कुछ उलझा हुआ रहने वाला है इसलिए ज्यादा समय लग रहा है। इस बार बड़ी संख्या में नए सांसद जीते हैं तो अनेक राज्यसभा सांसद इस बार लोकसभा में आ गए हैं और अनेक मंत्री चुनाव हार गए हैं तो उनके बंगले खाली होने का भी इंतजार है।

नरेंद्र मोदी सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री जैसे स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, महेंद्र नाथ पांडेय, राजीव चंद्रशेखर आदि चुनाव हार गए हैं। इनका बंगला खाली होने से पहले किसी को कैसे आवंटित हो सकता है! इसी तरह जेपी नड्डा से लेकर पीयूष गोयल तक राज्यसभा के अनेक सांसद इस बार लोकसभा का चुनाव जीते हैं। इनमें से कई लोग पहले से मंत्री हैं तो उनके या तो बंगले बदलेंगे या राज्यसभा पूल से उनका बंगला लोकसभा पूल में ट्रांसफर होगा। कई पूर्व मुख्यमंत्री इस बार चुनाव जीते हैं और केंद्र में मंत्री बने हैं। उनके लिए बड़े बंगलों का आवंटन करना होगा। तभी कहा जा रहा है कि इस बार यह काम थोड़ा उलझा हुआ है इसलिए समय लग रहा है।

Exit mobile version