Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिहार में एनडीए का समन्वय अभियान चलेगा

Bihar Politics

Bihar Politics, बिहार में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के बीच तालमेल बेहतर करने के लिए समन्वय का अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत जनवरी में होगी और करीब दो महीने तक यह अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत बिल्कुल प्रखंड स्तर तक एनडीए के सभी घटक दलों की साझा बैठक होगी। भाजपा के अलावा जनता दल यू, लोक जनशक्ति पार्टी, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें एक दूसरे के साथ तालमेल बेहतर करने को लेकर बातचीत होगी। एलायंस के नेता चाहते हैं कि सभी पार्टियों का बिल्कुल निचले स्तर पर तालमेल बने।

Also Read: मध्य वर्ग की मुश्किलें

हालांकि एक तरफ तालमेल बेहतर करने का प्रयास शुरू हुआ है और दूसरी ओर एनडीए में खटपट शुरू हो गई है। जनता दल यू के नेता आनंद मोहन ने लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि चिराग इमामगंज में प्रचार करने क्यों नहीं गए? गौरतलब है कि इमामगंज से हम के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ी थीं और जीतीं भी लेकिन पासवान वोट उनको नहीं मिला। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 37 हजार वोट आए। माना जा रहा है कि चिराग पासवान ने ये वोट उधर ट्रांसफर कराए क्योंकि अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण के मसले पर दोनों में विवाद है। Bihar Politics

मांझी इसके समर्थन में हैं तो चिराग विरोध में। तभी आनंद मोहन ने इमामगंज के हवाले पूछा कि चिराग क्या पासवानों के नेता हैं? इस पर नाराज होकर चिराग ने धमकी दे डाली कि आनंद मोहन के परिवार को आगे चुनाव लड़ना है या नहीं! अब यह मामला तूल पकड़ रहा है।

Exit mobile version