पवार सीधे एनडीए से जुड़ सकते हैं
एनसीपी के संस्थापक शरद पवार अपनी पार्टी का विलय भतीजे अजित पवार की पार्टी में करेंगे या अपनी पार्टी बनाए रखते हुए भाजपा से तालमेल करेंगे यानी एनडीए का हिस्सा बन जाएंगे या तमाम कयासों को गलत साबित करते हुए ‘इंडिया’ ब्लॉक में बने रहेंगे? इन सवालों का जवाब सिर्फ शरद पवार ही दे सकते हैं या उनकी बेटी सुप्रिया सुले दे सकती हैं। वैसे शरद पवार के बारे में जाने ने पत्रकार वीर सांघवी ने अपनी किताब में लिखा है कि पवार हवाईअड्डे पर अगर मुंबई का बोर्डिंग कार्ड लिए हुए दिखाई दें जरूरी नहीं है कि वे मुंबई...