सहयोगियों को शाह का संदेश
अमित शाह ने वैसे तो महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी पार्टियों को संदेश दिया है लेकिन वह संदेश देश भर की सभी उन पार्टियों के लिए है, जो भाजपा के साथ एनडीए में शामिल हैं। अमित शाह सोमवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुंबई पहुंचे थे, जहां उन्होंने बहुत साफ अंदाज में कहा कि भाजपा को महाराष्ट्र में अब किसी बैसाखी की जरुरत नहीं है। यह बात उन्होंने स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी के संबंध में कही। जाहिर है कि अमित शाह ने साफ कर दिया कि भाजपा अपने दम पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही...