Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जज के घर नकदी और साजिश थ्योरी

judge cash

cash conspiracy judge : दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज के घर करोड़ों रुपए की नकदी मिलने के बाद से कई तरह की साजिश थ्योरी की चर्चा चल रही है। जज साहेब ने खुद कहा है कि पैसे उनके नहीं थे और उनको फंसाने की कोशिश की जा रही है।

दूसरी ओर कहा जा रहा है कि नकदी जहां से मिली है वहां कोई बाहरी आदमी नहीं जा सकता है। एक साजिश थ्योरी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर चीफ जस्टिस के साथ जज साहेब के बहुत अच्छे संबंध थे।

चीफ जस्टिस महोदय ने उनको बड़ी राहत भी दी थी। कहा जा रहा है कि उनके हटने के बाद सुप्रीम कोर्ट में उनकी विरोधी लॉबी सक्रिय हो गई और जज साहेब की मुश्किलें बढ़ने लगी। (cash conspiracy judge

also read: MS Dhoni: धोनी की गर्जना या बिजली की चमक? 12 सेकेंड में SKY हुए क्लीन बोल्ड…

मामले की जांच को दिशाहीन (cash conspiracy judge)

एक साजिश थ्योरी के मुताबिक केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों की आपसी खींचतान का भी शिकार जज साहेब हुए हैं। हाई कोर्ट में महत्वपूर्ण बेंच का नेतृत्व करने और बड़े मामलों में फैसले को लेकर हाई कोर्ट जजों व वकीलों का एक खेमा भी जज साहेब से नाराज है।

कई लोग आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार और भाजपा की खींचतान का पहलू भी इसमें देख रहे हैं। कई लोग यह भी मान रहे हैं कि तमाम किस्म की गॉसिप और साजिश थ्योरी का प्रचार इसलिए किया जा रहा है ताकि मामले की जांच को दिशाहीन किया जा सके।

कहा जा रहा है कि बहुत साजिश की बात होने लगेगी तो असली मामले से ध्यान हट जाएगा और आम लोगों के बीच भी कंफ्यूजन बनेगा। (cash conspiracy judge)

Exit mobile version