जस्टिस वर्मा के घर पहुंची जांच टीम
नई दिल्ली। घर से भारी मात्रा में नकदी मिलने के विवाद में फंसे जस्टिस यशवंत वर्मा के घर सुप्रीम कोर्ट की बनाई जांच कमेटी के सदस्य मंगलवार को जांच के लिए पहुंचे। जांच कमेटी के सदस्यों ने जस्टिस वर्मा के 30, तुगलक क्रिसेंट स्थिति आवास पर मंगलवार की दोपहर में पहुंच कर जांच की। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई है। कमेटी के सदस्यों ने जस्टिस वर्मा के उस स्टोर रूम का मुआयना किया, जहां पांच-पांच सौ रुपए के अधजले नोटों की बोरियां बरामद हुई थीं।...