Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सफाई, हवा और पानी का मुद्दा रहा

delhi election issue

delhi election issue :  चुनाव के बाद दिल्ली में हुए सर्वेक्षण से पता चल रहा है कि अरविंद केजरीवाल का मुफ्त की चीजें बांटना काम आया। मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं को बस पास का मुद्दा दिल्ली में चला और इसलिए झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में आप को वोट मिला।

मुस्लिम और दलित समूहों का वोट आप के साथ रहा। लेकिन उसके हराने वाला वोट मध्य वर्ग और निम्म मध्य वर्ग का था, जिसके लिए मुफ्त की वस्तुएं और सेवाएं पर्याप्त नहीं साबित हुईं। (delhi election issue)

चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में पता चला कि भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ साथ दिल्ली की साफ सफाई, पीने का साफ पानी और वायु प्रदूषण बड़ा मुद्दा रहा और इन तीन मुद्दों ने अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की हार में सबसे अहम भूमिका निभाई।

also read: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे कब और कहां खेला जाएगा

लोगों के लिए भ्रष्टाचार का मुद्दा (delhi election issue)

एक भरोसेमंद एजेंसी के सर्वे में पता चला है कि सबसे ज्यादा लोगों के लिए भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा। केजरीवाल के ऊपर लगे आरोपों पर लोगों ने यकीन किया और साथ ही लोकल स्तर के भ्रष्टाचार में कमी नहीं आने के मुद्दे पर मतदान किया।

इसके बाद दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा पीने के साफ पानी का रहा। दिल्ली की हर बस्ती और कॉलोनी में पिछले एक दो साल से गंदे पानी की आपूर्ति हुई, जिससे बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए। delhi election issue)

पिछले साल वायु प्रदूषण अक्टूबर के महीने में ही शुरू हो गया, जो जनवरी के अंत तक जारी रहा। लोगों ने माना कि केजरीवाल ने इन मुद्दों को ठीक करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया।

इससे वह मध्य वर्ग केजरीवाल से नाराज हुआ, जो लोकसभा चुनाव में भाजपा को और विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट करता था। (delhi election issue)

उसने विधानसभा चुनाव में भी इस बार आप का साथ छोड़ दिया। उसकी नाराजगी के कारण आप को 10 फीसदी वोट का नुकसान हुआ और भाजपा को करीब नौ फीसदी वोट का फायदा हुआ।

Exit mobile version