Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ईडी सबूत जुटा रही है राहुल की नागरिकता पर!

सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में शामिल करने को लेकर एक याचिका अदालत में दाखिल की गई थी। इसमें कहा गया था कि सोनिया गांधी का नाम तभी मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया था, जब वे भारत की नागरिक नहीं बनी थीं। अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया। उधर राहुल गांधी की नागरिकता का मामला अभी इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित है। भाजपा के एक कार्यकर्ता विघ्नेश शिशिर ने यह याचिका दायर की है और आरोप लगा है कि राहुल के पास ब्रिटेन की नागरिकता है इसलिए उनकी भारतीय नागरिकता समाप्त की जाए। यह मामला अदालत में लंबित है लेकिन इसमें दिलचस्प कहानी यह है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शिशिर को बुलाया था।

ईडी ने याचिका दायर करने वाले शिशिर को नौ सितंबर को तलब किया था। सवाल है कि क्या राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले में ईडी भी कोई सबूत जुटा रही है? हालांकि ईडी का कहना है कि उसे यह पता लगाना है कि कहीं फेमा यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। ईडी विदेश में कारोबार और आय के बारे में भी जानकारी जुटाना चाह रही है। असल में विघ्नेश शिशिर ने दावा किया है कि कारोबार के लिए राहुल ने ब्रिटेन की नागरिकता ले रखी है। उनका यह भी दावा है कि उनको लंदन, वियतनाम और उज्बेकिस्तान से दस्तावेज मिले हैं। तभी कहा जा रहा है कि ईडी यह जानकारी हासिल करना चाहती है कि विदेश में राहुल का क्या कारोबार है या किस बैंक में उनका खाता है। ईडी के सामने विघ्नेश शिशिर ने क्या कहा है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version