Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राज्यपाल, जज, अधिकारी सब चुनाव लड़ेंगे

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायने में बहुत दिलचस्प होने वाला है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदर्यराजन ने इस्तीफा दे दिया। वे पुड्डुचेरी के उप राज्यपाल के प्रभार में भी थीं। वे तमिलनाडु में चुनाव लड़ने जा रही हैं। वहां भाजपा का तालमेल तय होने से पहले सौंदर्यराजन ने इस्तीफा दिया है। Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: नेतन्याहू न मानेंगे, न समझेंगे!

पहले कहा जा रहा था कि वे पुड्डुचेरी की इकलौती लोकसभा सीट से लड़ सकती हैं लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वे तमिलनाडु से ही लड़ेंगी। इस तरह भाजपा ने तमिलनाडु में मजबूती से लड़ने का मैसेज बनवाने के लिए एक राज्यपाल का इस्तीफा करा दिया है। Lok Sabha election 2024

यह भी पढ़ें: ऐसे कराएंगे एक साथ चुनाव!

इससे पहले यानी चुनाव की घोषणा से पहले कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस्तीफा दिया। इस्तीफा देने के दो दिन बाद ही वे भाजपा में शामिल हो गए। कहा जा रहा है कि भाजपा उनको बंगाल की तामलुक सीट से चुनाव लड़ा सकती है। राजस्थान में भाजपा ने चुरू सीट पर पैरा ओलंपिक के विजेता देवेंद्र झाझरिया को उतारा है तो भारतीय प्रशासनिक सेवा, विदेश सेवा और पुलिस सेवा के अनेक अधिकारी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चौटाला परिवार जाट वोट बंटवाएंगा

पश्चिम बंगाल और पंजाब से कुछ नए अधिकारियों को चुनाव लड़ाया जा सकता है। कुल मिला कर भाजपा अपनी पार्टी के नेताओं के साथ साथ दूसरी पार्टियों के नेताओं और गैर राजनीतिक लोगों को भी चुनाव में उतार रही है ताकि मजबूती से लड़ने का मैसेज बने और 370 सीट जीतने के लक्ष्य की हवा बने।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल की अब गिरफ्तारी होगी

Exit mobile version