Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस श्राद्ध का बहाना बना रही है

कांग्रेस पार्टी ने पांच राज्यों के चुनाव के लिए अभी एक भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पिछले दिनों कांग्रेस कार्य समिति और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई तो खबर आई थी कि पार्टी मध्य प्रदेश की पहली सूची जारी करेगी लेकिन कोई सूची नहीं आई। जानकार सूत्रों का कहना है कि पांचों राज्यों में ज्यादातर सीटों पर खींचतान है और पार्टी नहीं चाहती है कि जल्दी टिकट की घोषणा हो। जल्दी टिकट की घोषणा होने पर बगावत और दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ने की संभावना रहती है। कांग्रेस इस बात को छिपाने के लिए श्राद्ध का बहाना बना रही है। उसके नेता ऐसा मैसेज बनवा रहे हैं, जैसे कांग्रेस हिंदू मान्यताओं वाली पार्टी है इसलिए वह श्राद्ध के पखवाड़े में उम्मीदवार नहीं घोषित कर रही है।

मध्य प्रदेश के अध्यक्ष और कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ ने ट्विट करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ऊपर निशाना साधा। कमलनाथ ने तंज करते हुए कहा कि शिवराज सिंह को उनकी पार्टी ने श्राद्ध में टिकट दिया है। असल में किसी ने सोशल मीडिया में ‘मामा का श्राद्ध’ नाम से पोस्ट डाली थी। इसमें श्राद्ध में टिकट दिए जाने पर तंज किया गया था। इसे लेकर शिवराज ने कहा कि अगर वे मर भी गए तो फीनिक्स पक्षी की तरह अपनी राख से जीवित हो जाएंगे। इसके बाद कमलनाथ ने ट्विट करके स्पष्ट किया कि इस ट्विट से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि ‘श्राद्ध में आपको टिकट भाजपा ने दिया है, कांग्रेस ने नहीं।‘

Exit mobile version