Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

किरण चौधरी की काट क्या है?

हरियाणा में भाजपा ने किरण चौधरी को तोड़ कर बड़ा दांव चला है। राज्य के सबसे बड़े जाट परिवारों में से एक चौधरी बंशीलाल की बहू किरण चौधरी कांग्रेस की महत्वपूर्ण नेता रही हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा उनको राज्यसभा भेजेगी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को उनकी पारंपरिक तोशाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। इस मामले में हो सकता है कि भाजपा परिवारवाद के आरोपों की परवाह नहीं करे। तभी कांग्रेस की ओर से काट खोजी जा रही है। ऐसे नेता की तलाश हो रही है, जो किरण और श्रुति चौधरी के असर को कम कर सके और भिवानी महेंद्रगढ़ के इलाके में कांग्रेस को मजबूती दे सके।

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसके लिए बंशीलाल के परिवार के ही अनिरूद्ध चौधरी को तोशाम विधानसभा सीट से टिकट देने का मन बनाया है। अनिरूद्ध चौधरी के पिता रणवीर सिंह महेंद्र भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे हैं। वे बंशीलाल के बेटे हैं। बंशीलाल के एक बेटे सुरेंद्र सिंह की पत्नी किरण चौधरी हैं। यानी बंशीलाल की पोती के खिलाफ हुड्डा उनके पोते को उतारने की तैयारी कर रहे हैं। अनिरूद्ध चौधरी खुद भी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष रहे हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में हरियाणा के तीन लाल परिवारों में से एक परिवार के सदस्यों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।

Exit mobile version