Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कानपुर का दौरा रद्द पर बिहार गए मोदी

पहलगाम

पहलगाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सऊदी अरब का अपना दौरा बीच में छोड़ दिया और भारत लौटे। भारत लौट कर उन्होंने हवाईअड्डे पर ही सुरक्षा अधिकारियों से हालात का जायजा लिया और उसके बाद शाम में उनके आवास पर सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति यानी सीसीएस की बैठक हुई, जिसमें पांच बड़े फैसले किए गए।

पहलगाम के बाद बदला मोदी का कार्यक्रम

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का कानपुर का दौरा रद्द कर दिया गया। मोदी को गुरुवार को कानपुर जाना था, जहां वे मेट्रो के दूसरे चरण की परियोजना का उद्घाटन करने वाले थे। उनको 20 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था।

बताया गया है कि कानपुर के शुभम शुक्ला की पहलगाम कांड में हत्या हुई है इसलिए प्रधानमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया। हालांकि प्रधानमंत्री बिहार के मधुबनी पहुंचे और पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। ध्यान रहे भले मधुबनी का कई व्यक्ति पहलगाम नहीं मरा था लेकिन बिहार के रहने वाले मनीष रंजन की हत्या पहलगाम में हुई।

वे आईबी में काम करते थे और हैदराबाद में तैनात थे। क्या प्रधानमंत्री का बिहार दौरा इसलिए रद्द नहीं हुआ क्योंकि वहां की रैली एक तरह से चुनावी रैली थी, जिसके आयोजन में भाजपा और जनता दल यू दोनों ने बड़ा जोर लगाया था? ध्यान रहे बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पहलगाम घटना के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली सार्वजनिक रैली थी, जिसमें उन्होंने आतंकवादियों को नहीं बख्शने का संकल्प जताया।

Also Read: कानपुर का दौरा रद्द पर बिहार गए मोदी

Pic Credit: ANI

Exit mobile version