Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

विपक्षी पार्टियों के खाते सीज करने का अभियान

कांग्रेस पार्टी के खाते सीज करने के बाद अब खबर है कि आयकर विभाग ने केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम के एक जिले का बैंक खाता सीज कर दिया है। सोचें, केरल एकमात्र राज्य है, जहां कम्युनिस्ट पार्टियां ताकत से चुनाव लड़ रही हैं। वह वामपंथी का आखिरी किला है।

वहां त्रिशूर जिले में सीपीएम का बैंक खाता सीज कर दिया गया है। उस खाते में पौने पांच करोड़ रुपए थे। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पार्टी ने उसमें एक करोड़ रुपए निकाले, जिससे आयकर विभाग की नजर उस पर गई और उसने ऐन चुनाव के बीच खाते को सीज कर दिया। कुछ दिन पहले ही आयकर विभाग ने कांग्रेस का खाता सीज किया था।

कांग्रेस को आयकर विभाग ने साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का नोटिस दिया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने कहा कि वह चनाव तक इस पर कार्रवाई नहीं करेगी। उसने तृणमूल कांग्रेस को 11 नोटिस दिए हैं और सीपीएम को भी नोटिस जारी किया गया है।

सोचें, चुनाव के बीच एक तो नोटिस जारी करना ही ज्यादती और उस बीच आयकर विभाग बैंक खाते सीज कर रहा है। हैरानी है कि विपक्षी पार्टियां इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर रही हैं तो वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। जो थोड़ी बहुत राहत पार्टियों को मिली वह अदालत से ही मिली।

Exit mobile version