Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ममता बनर्जी की मुस्लिम वोट की चिंता

बंगाल

west bengal election 2026 : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले साल के विधानसभा चुनाव को लेकर उस तरह से भरोसे में नहीं दिख रही हैं, जिस तरह पांच साल पहले दिख रही थीं।

पिछले चुनाव यानी 2021 के चुनाव को लेकर ममता को ज्यादा चिंता नहीं थी। तभी उन्होंने कांग्रेस या लेफ्ट मोर्चा के साथ मिल कर लड़ने की परवाह नहीं की थी तो चुनाव से ठीक पहले बने इंडियन सेकुलर मोर्चा यानी आईएसएफ की भी चिंता नहीं की थी।

फुरफुराशरीफ के इमाम ने इस पार्टी का गठन किया था और चुनाव में कांग्रेस व लेफ्ट मोर्चा ने इनके साथ तालमेल किया था। हालांकि उनके पूरे गठबंधन की दुर्दशा एक जैसी हुई। मुस्लिम वोट पूरी तरह से ममता बनर्जी के साथ रहा। (west bengal election 2026)

also read: नागपुर हिंसा मामले में ‘मास्टरमाइंड’ फहीम खान गिरफ्तार

ममता मुस्लिम वोट की चिंता में (west bengal election 2026)

परंतु इस बार ममता मुस्लिम वोट की चिंता में हैं। उनको लग रहा है कि मुस्लिम वोट बिखर सकता है और 15 साल की सत्ता विरोधी लहर दूसरे वोट समूहों को भी प्रभावित कर सकती है। (west bengal election 2026)

इसलिए वे कांग्रेस के साथ तालमेल के लिए भी बात कर रही हैं तो मुस्लिम वोट संभालने के लिए इंडियन सेकुलर फ्रंट से भी बात कर रही हैं। ममता इसके लिए फुरफुराशरीफ की ओर से आयोजित इफ्तार की दावत में शामिल हुईं।

इतना ही नहीं उन्होंने अलग से इंडियन सेकुलर फ्रंट के नेता नौशाद सिद्दीकी से मुलाकात की। ममता बनर्जी इस कोशिश में हैं कि इस बार फुरफुराशरीफ की पार्टी किसी विपक्षी पार्टी के साथ तालमेल नहीं करे। (west bengal election 2026)

ममता खुद तालमेल करेंगी या नहीं और करेंगी तो कितनी सीटें देंगी, यह सब बाद की बात है लेकिन यह साफ दिख रहा है कि वे मुस्लिम वोट की चिंता में हैं।

Exit mobile version