Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अकेले स्वामी इस्तीफा मांग रहे हैं

स्वामी

यह बड़ी हैरानी की बात है कि देश पर इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ और पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 27 पर्यटकों की हत्या कर दी लेकिन कोई भी पार्टी सरकार से हिसाब नहीं मांग रही है। बेकसूर नागरिकों पर हाल के समय में पहली बार इस तरह का हमला हुआ लेकिन कोई भी पार्टी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री का इस्तीफा नहीं मांग रही है।

स्वामी का मोदी-शाह पर सीधा हमला

कुछ समय पहले तक यानी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बन जाने के बाद तक भी ऐसी घटनाओं पर सरकार से इस्तीफा मांगने का चलन था। विपक्षी पार्टियां राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगा कर सरकार से इस्तीफा मांगती थीं। लेकिन अब इस्तीफा मांगने का चलन बंद हो गया है। ऐसा लग रहा है कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला करने का उलटा असर होता है। लोग उलटे विपक्षी पार्टियों पर टूट पड़ते हैं। इसलिए राजनीतिक दलों ने इस्तीफा मांगना बंद कर दिया है।

लेकिन भाजपा के नेता और पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी को इसकी परवाह नहीं है कि लोग उनको क्या कहते हैं। उन्होंने पहलगाम की घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जवाबी हमले की बजाय पहले मोदी और शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए। उन्होंने लिखा कि कई बार इनकी परीक्षा हो चुकी है और पाकिस्तान, चीन, मालदीव, बांग्लादेश हर मामले में दोनों ने सरेंडर किया है।

उन्होंने एक दूसरी पोस्ट में फिर लिखा कि जब तक मोदी अपनी टीम के साथ इस्तीफा नहीं देते हैं, तब तक पाकिस्तान और चीन के भारत विरोध से नहीं लड़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी लिखा कि पाकिस्तान, चीन और अमेरिका तीनों के मामले में मोदी ने किसी न किसी तरह से समझौता कर लिया है।

Also Read: पाकिस्तान ने दी जंग की धमकी

Pic Credit: ANI

Exit mobile version