Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अन्नाडीएमके ने विजय की ओर हाथ बढ़ाया

विजय की पार्टी

तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद अन्ना डीएमके से तालमेल का ऐलान किया था। के अन्नामलाई की जगह अन्ना डीएमके से ही आए नागेंद्रन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। लेकिन पिछले कुछ दिन से दोनों पार्टियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। असल में अमित शाह ने एक बयान दे दिया कि अगले साल के चुनाव के बाद तमिलनाडु में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। इससे अन्ना डीएमके के नेता नाराज हुए हैं। उन्होंने कहा है कि गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी और भाजपा से तालमेल सिर्फ चुनाव के लिए है।

इसके बाद अन्ना डीएमके ने नई बनी पार्टी टीवीके के नेता और तमिल फिल्मों के सुपर स्टार विजय की ओर हाथ बढ़ाना शुरू किया है। अन्ना डीएमके के सर्वोच्च नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने खुद पहल की है। उन्होंने कहा है कि डीएमके को हराने के लिए सभी समान विचार की पार्टी को साथ आना चाहिए। उन्होंने नाम लेकर कहा कि विजय का गठबंधन में स्वागत है। हालांकि टीवीके ने विजय को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर रहा है और अन्ना डीएमके का कहना है कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार तो पलानीस्वामी ही रहेंगे। अगर इसके बावजूद अन्ना डीएमके और टीवीके में तालमेल होता है तो भाजपा अलग थलग पड़ेगी।

Exit mobile version