Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेजस्वी बिहार में ड्राइविंग सीट पर

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर राहुल गांधी के लिए ड्राइविंग की। सासाराम में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में आयोजित रैली और यात्रा के दौरान तेजस्वी ने खुली थार गाड़ी चलाई, जिसमें राहुल गांधी पीछे खड़े थे। उनके साथ ही विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी थे। इससे पहले पिछले साल के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी जब प्रचार के लिए पहुंचे थे तब भी तेजस्वी ने उनके लिए गाड़ी चलाई। इस बार उनके ड्राइविंग सीट पर होने का प्रचार यह हो रहा है कि बिहार में विपक्ष की गाड़ी की ड्राइविंग सीट भी तेजस्वी के पास ही है। हालांकि अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सहयोगी पार्टी वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने भी ऐलान किया है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे और वे खुद उप मुख्यमंत्री बनेंगे। लेफ्ट पार्टियों को भी तेजस्वी के नाम पर ऐतराज नहीं है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक उनके नाम का ऐलान नहीं किया है। अगले दो हफ्ते तक राहुल गांधी बिहार में तेजस्वी के साथ यात्रा करेंगे। इस दौरान उनकी यात्रा पर इस बात को लेकर भी सबकी नजर रहेगी कि वे किसी तरह से तेजस्वी के नाम की घोषणा या संकेत करते हैं या नहीं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी सीटों के बंटवारे में मोलभाव की ताकत अपने पास रखने के लिए तेजस्वी के नाम की घोषणा टाल रही है। एक बार सीट बंटवारा हो गया तो उनके नाम की भी घोषणा हो जाएगी। इस बीच रविवार की सभा में लालू प्रसाद ने राहुल गांधी के साथ साथ अपने बेटे तेजस्वी के जिंदाबाद के नारे भी लगवा दिए।

Exit mobile version