Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमेरिका, चीन को तेवर नहीं दिखाते

विदेश मंत्री एस जयशंकर अपनी रील्स के लिए बहुत चर्चित रहे हैं। आंख से लेजर लाइट निकलने वाली उनकी रील्स भाजपा इकोसिस्टम के लोग खूब शेयर करते हैं। लेकिन वे भी अपने तेवर दिखाने के लिए बड़ी सावधानी से देशों का चयन करते हैं। अभी उन्होंने पोलैंड के सामने तेवर दिखाए। पोलेंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री भारत के दौरे पर थे तो जयशंकर ने उनसे कहा कि उनका देश पाकिस्तान के साथ ज्यादा नजदीकी दिखा रहा है, जबकि पाकिस्तान आतंकवादियों के इकोसिस्टम को प्रमोट करता है और भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियां कराता है। उन्होंने पोलैंड को इससे दूर रहने को है।

लेकिन ऐसा ही तेवर जयशंकर अमेरिका, रूस और चीन के सामने नहीं दिखाते हैं। ध्यान रहे पाकिस्तान से इन दिनों सबसे ज्यादा करीबी अमेरिका दिखा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को बुला कर व्हाइट हाउस में सम्मानित किया। मुनीर को ट्रंप ने लंच कराया और महान जनरल बताया। चीन और रूस से भी पाकिस्तान की दोस्ती खूब बढ़ी हुई है। लेकिन भारत की ओर से जिस तरह की चेतावनी पोलैंड को दी गई वैसी चेतावनी कभी भी अमेरिका को नहीं दी जाती है। चीन पाकिस्तान को अपना ऑल वेदर फ्रेंड बताता है तो भारत की ओर से नहीं कहा जाता है कि ऐसा मत करो क्योंकि चीन आतंकवादी देश है। हमारे विदेश मंत्री का सारा तेवर छोटे और कमजोर देशों के लिए आरक्षित है।

Exit mobile version