Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सिद्धारमैया और डीकेएस से क्यों नहीं मिले राहुल?

कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार चार दिन तक दिल्ली में बैठे रहे और कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी उनसे नहीं मिले। ये दोनों नेता कर्नाटक से दिल्ली सिर्फ राहुल गांधी से मिलने आए थे। सरकारी कार्यक्रम भी था, जो पहले ही दिन निपट गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दोनों नेताओं की मुलाकात थी। उसके बाद सिद्धारमैया और शिवकुमार इंतजार करते रहे कि राहुल गांधी मिलेंगे लेकिन मुलाकात नहीं हुई। इस दौरान राहुल एक दिन बिहार गए, जहां उन्होंने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ चक्का जाम में हिस्सा लिया और एक दिन भोपाल गए। इन दोनों दिन वे रात में वापस लौट आए थे। लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

बताया गया कि कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से सिद्धारमैया और शिवकुमार की मुलाकात हुई। यह क्या मुलाकात थी? पिछले ही हफ्ते सुरजेवाला कर्नाटक गए थे और बेंगुलूरू में सबसे मिल कर लौटे थे। फिर दिल्ली में उन्हीं से मिलने के लिए तो मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री नहीं आए थे! जिस दिन सुरजेवाला से दोनों की मुलाकात हुई उस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक में थे और वहां सिद्धारमैया सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों से उनकी मुलाकात हुई। खबर है कि सुरजेवाला पिछले दो हफ्ते में कर्नाटक कांग्रेस के एक सौ से ज्यादा विधायकों से मिल चुके हैं। खड़गे और सुरजेवाला की सक्रियता से जाहिर है कि कर्नाटक में कुछ न कुछ खिचड़ी पक रही है। लेकिन चार दिन दिल्ली में बैठे रहने के बावजूद सिद्धारमैया और शिवकुमार से राहुल गांधी की मुलाकात नहीं होने का मतलब है कि अभी खिचड़ी पूरी पकी नहीं है। तभी सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों यह दोहराते हुए कर्नाटक लौट गए सत्ता में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है। सिद्धारमैया ने कह दिया कि मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है। दोनों नेता अगले राउंड के लिए मुक्केबाजी के दस्ताने तैयार कर रहे हैं।

Exit mobile version