Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल रहने की जगह तलाश रहे हैं!

कांग्रेस पार्टी की मीडिया टीम ने ऐसी खबर पत्रकारों को दी है कि राहुल गांधी रहने के लिए जगह तलाश रहे हैं। सोचें, क्या कांग्रेस पार्टी मान रही है कि राहुल गांधी को ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिलेगी, उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल नहीं होगी और उनको बंगला खाली करना होगा? निश्चित रूप से कांग्रेस ऐसा नहीं मान रही है। कांग्रेस को पता है कि जिस तरह से लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल को राहत मिल गई और उनकी सदस्यता बहाल हो गई उसी तरह राहुल गांधी को भी राहत मिल जाएगी। जब हत्या के प्रयास के मामले में सजा पाए सांसद की सदस्यता बहाल हो सकती है तो कोई कारण नहीं है कि राहुल गांधी की सदस्यता न बहाल हो। चुनाव आयोग ने भी उपचुनाव की घोषणा नहीं करके इसका संकेत दे दिया है।

इसके बावजूद कांग्रेस के नेता क्यों यह प्रचारित कर रहे हैं कि राहुल रहने की जगह तलाश रहे हैं? कहीं ऐसा तो नहीं है कि कांग्रेस को लग रहा हो कि राहत मिलने के बाद भी राहुल की सदस्यता बहाल करने में इतना समय लगा दिया जाए कि बंगला खाली करना पड़े? अगर 22 अप्रैल तक राहुल की सदस्यता बहाल नहीं होती है तो उनको बंगला खाली करना पड़ेगा या लोकसभा सचिवालय से अनुरोध करना पड़ेगा कि उन्हें बंगला खाली करने के लिए थोड़ा समय और दिया जाए। राहुल ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने एक उच्च नैतिक मानदंड बनाया हुआ है। इसलिए भी कांग्रेस की कानूनी टीम जल्दबाजी करनी चाहिए ताकि समय रहते उनकी सदस्यता बहाल हो जाए। क्योंकि एक बार बंगला खाली हो गया तो उसके बाद फिर सदस्यता बहाल होने पर सरकार कैसा बंगला आवंटित करेगी, यह नहीं कहा जा सकता है।

Exit mobile version