Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भारत और पाकिस्तान के मैच को मंजूरी

India vs Pakistan

नई दिल्ली। एशिया कप टी20 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर संशय समाप्त हो गया है। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने असल में पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर नई नीति जारी की है, जिसमें कहा गया है कि दोनों देशों के बीच दोपक्षीय मुकाबले नहीं होंगे। यानी भारत की टीम दोपक्षीय मुकाबले के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगी और न पाकिस्तानी टीम को भारत आने की अनुमति होगी। लेकिन कई देशों के बीच होने वाले मुकाबले में दोनों देश खेल सकते हैं।

गौरतलब है कि नौ सितंबर से टी20 का एशिया कप शुरू हो रहा है, जिसमें लीग स्तर पर भारत और पाकिस्तान का एक मैच है। लेकिन उसके बाद दो और मैच हो सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के मैच की मंजूरी के पीछे एक कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई का दबाव भी है। कहा जा रहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द हुआ तो बीसीसीआई को डेढ़ हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।

बहरहाल, भारत सरकार ने गुरुवार को जारी अपनी नई नीति में बहुत सी बातें स्पष्ट कर दी हैं। इसमें कहा गया है कि भारतीय टीमें और खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक, क्रिकेट, हॉकी वर्ल्ड कप आदि में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तानी टीमें और खिलाड़ी खेलेंगे। इसी तरह भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों में पाकिस्तान, खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे। इसमें कहा गया है कि भारत को खेल आयोजनों के लिए पसंदीदा जगह बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि भारत 2036 के ओलंपिक की मेजबानी हासिल करना चाहता है।

Exit mobile version