Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना सुरक्षित! पहले भी भारतीय खिलाड़ियों पर हो चुके है हमले

ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने जा रही है और चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पड़ौसी देश पाकिस्तान के पास है. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिसतान जाने से मना कर दिया है. जिसके बाद इस ICC इवेंट को लेकर हलचल बढ़ गई है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच लाहौर में होने थे. टीम इंडिया ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा साल 2008 में किया था. 2008 के बाद से दोनों देशों की सरहदों में आपसी तकरार होती रही जो आज दिन तक चल रही है. सरहदी लड़ाई में राजनीतिक रिश्तें खराब हुए. और वैसे भी हम हिंदुस्तानियों के लिए तो वतन से बड़ा कुछ भी नहीं है. इन सब आपसी कड़वाहट के बाद से क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान नहीं जाती. वैसे पाकिस्तान साल 2008 से पहले भी सुधरा नहीं था. आजादी के बाद से ही भारत-पाक में तनातनी देखने को मिली है. पाकिस्तान पर एक बार विश्वास कर भी लें तो वह अपनी हरहकतों से बाज़ नहीं आएगा. साल 2008 तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की सीरीज और टूर्नामेंट मिलाकर भारत ने पाकिस्तान के कुल 15 दौरे किए हैं, जिसमें 6 ऐसे मौके देखने को मिले जब वहां भारतीय खिलाड़ियों पर अटैक किए गए हैं…..

श्रीसंत और अजहर पर अटैक

पाकिस्तान दौरे पर भारतीय क्रिकेटरों पर हुए अटैक की शुरुआत साल 1989-90 से हुई. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान गई थी. इसी दौरे पर भारतीय खिलाड़ी के.श्रीकांत पर अटैक हुआ. खबर आई कि किसी धार्मिक संगठन से जुड़े शख्स के उन्हें घुसा मारा. संजय मांजरेकर ने अपनी किताब में उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि अटैक में पाकिस्तानी समर्थक ने श्रीकांत की जर्सी भी फाड़ दी थी. जिस मैच में श्रीकांत पर पाकिस्तानियों ने घूसे से अटैक किया, उसी मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन को लोहे की चीज से मारा गया. इसका खुलासा चंदू बोर्डे ने किया था, जो उस दौरे पर टीम इंडिया के मैनेजर थे.

1997 के दौरे पर 4 भारतीय खिलाड़ियों को पत्थर मारा

हालांकि, अपने खिलाड़ियों पर हुए अटैक की इन दो वारदातों के बाद भी भारत ने पाकिस्तान का दौरा करना नहीं छोड़ा. भारतीय टीम आगे भी पाकिस्तान गई. लेकिन, वहां के लोगों का रवैया बदला नहीं दिखा. उन्होंने 1989-90 के दौरे की कहानी फिर से दोहराई. 1997 के दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों पर पत्थर से अटैक की घटना सामने आई.सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में हुए 1997 के दौरे पर पाकिस्तान की आवाम और छात्रों ने भारतीय खिलाड़ियों को पत्थर से निशाना बनाया. जिन भारतीय खिलाड़ियों पर हमले हुए उनमें सौरव गांगुली, निलेश कुलकर्णी, अबय कुरुविला और देबाशीष मोहंती का नाम शामिल रहा. मोहंती पर हुए अटैक के बाद तो भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने सुरक्षा का हवाला देकर फील्ड पर उतरने से ही इनकार कर दिया था.

कराची में सचिन पर फेंके गए पत्थर

इसके बाद 2006 में भारत ने टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का फिर से दौरा किया. इस दौरे पर कराची टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी समर्थकों ने पत्थर से सचिन तेंदुलकर पर हमले किए. 2006 के ही पाकिस्तान दौरे पर अपने ऊपर हुए अटैक का भी जिक्र इरफान पठान ने भी एक इंटरव्यू में किया है. उन्होंने बताया है कि पहले वनडे के दौरान उन पर किसी मेटैलिक चीज से अटैक किया गया था. ऐसा तब हुआ था जब वो मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे. पाकिस्तान के इसी दौरे पर रावलपिंडी में खेले अगले वनडे में अजीत अगरकर पर किसी छोटी चीज से अटैक किया गया था. उस दौरान वो थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे थे. अजीत अगरकर ने इस घटना के बारे में जब फील्ड अंपायर को बताया तो खेल को थोड़ी देर रोके जाने के बाद दोबारा से शुरू हो सका.

Exit mobile version