Kane Williamson made this big mistake
Pic Credit : Sportskeeda
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के इस मैच में केन विलियम्सन पर सभी की नजरें थी। लेकिन वे बदकिस्मती से बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट चुके है।
Pic Credit : News9live
2012 के बाद से ही विलियम्सन की किस्मत उनपर मेहरबान नजर आई थी। 2012 के बाद यह पहला मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में विलियम्सन रन आउट हुए है।
Pic Credit : IMAGO
14 साल के टेस्ट करियर में विलियम्सन ने महज तीसरी बार रन आउट के जरिए अपना विकेट खोया है। लेकिन शून्य पर पहली बार रन आउट हुए है।
Pic Credit : Hindustan Times
मिचेल स्टार्क की गेंद पर केन विलियम्सन मिड ऑफ से रन चुराने के लिए दौड़े लेकिन दूसरे छोर पर खड़े विल यंग से तालमेल की कमी हुई।
Pic Credit : Times Now
न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट का आगाज शानदार अंदाज में किया था। लेकिन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन न्यूजीलैंड के सामने दीवार बन गए।
Pic Credit : ESPNcricinfo
ग्रीन ने 174 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया और टीम के स्कोर को 383 रन तक पहुंचा दिया। कीवी टीम की हालत पतली नजर आई है।
Pic Credit : India Today
केन विलियम्सन के रन आउट के बाद उम्मीदें टूटकर बिखर गई। युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र भी खाता खोलने में नाकाम रहे।
Pic Credit : RCB