Ravichandran Ashwin is different traditional spinner
Pic Credit : BCCI
धर्मशाला टेस्ट अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट होगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने अश्विन की जमकर तारीफ की है।
Pic Credit : Times of India
रूट ने बताया कि क्यों अश्विन बाकी रिवायती ऑफ स्पिनर्स से अलग है। इस टेस्ट सीरीज़ में अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज़ है।
Pic Credit : India TV News
उन्होंने 4 मैचों में बॉलिंग करते हुए 30.41 की औसत से 17 विकेट चटका लिए है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में ही अश्विन ने 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
Pic Credit : India Today
रूट ने कहा, "वह रिवायती ऑफ स्पिनर्स के मुकाबले क्रीज़ का अलग तरह से इस्तेमाल करते हैं। वह ओवर स्पिन, साइड स्पिन का इस्तेमाल करते है।
Pic Credit : The Hindu
विकेट में काफी टाइट हो सकते हैं, वाइड जा सकते हैं और उनके पास कैरम बॉल है। वह हमेशा आपको आउट करने के तरीके तलाशते रहते हैं।
Pic Credit : English Jagran
Pic Credit : Crictoday
अब तक अश्विन ने 99 रेड बॉल मुकाबले खेले है। इन मैचों की 187 पारियों में बॉलिंग करते हुए अश्विन ने 23.91 की औसत से 507 विकेट लिए है।
Pic Credit : Crictoday
इस दौरान उनका मैच बेस्ट बॉलिंग फिगर 13/140 का रहा है। उन्होंने अब तक 8 बार '10 विकेट हॉल' और 35 बार '5 विकेट हॉल' लिया है।
Pic Credit : Sportskeeda