Sarfaraz Khan and Romana Zahoor
Pic Credit : sarfarazkhan97
राजकोट टेस्ट में सरफराज खान ने अपना डेब्यू किया। अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना दिया।
Pic Credit : sarfarazkhan97
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने अपना डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप सरफराज खान की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं?
Pic Credit : sarfarazkhan97
दरअसल, सरफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है। सरफराज खान के डेब्यू टेस्ट में रोमाना जहूर नजर आई थी।
Pic Credit : sarfarazkhan97
सरफराज खान और रोमाना जहूर की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। रोमाना सरफराज खान की बहन की फ्रेंड थी और बहन ने ही दोनों की मुलाकात करवाई थी।
Pic Credit : sarfarazkhan97
इसके बाद सरफराज खान और रोमाना जहूर की दोस्ती प्यार में बदल गई। पिछले साल सितंबर में सरफराज और रोमाना ने निकाह किया।
Pic Credit : sarfarazkhan97
बताते चलें कि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 62 रन बनाए। इसके बाद सरफराज खान ने दूसरी पारी में 68 रनों की पारी खेली।
Pic Credit : sarfarazkhan97