Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मणिपुर में बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हुए नीतीश

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मणिुपर (Manipur) में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों के लिए चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैें। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में हा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मणिपुर में हो रही हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी (Amir Subhani) को मणिपुर के मुख्य सचिव से वार्ता कर वहां रह रहे बिहार के लोगों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए हैें।

ये भी पढ़ें- http://यूपी में एक मोबाइल नंबर से 10 बार ही कर सकेंगे शिकायत

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मणिपुर में रह रहे बिहार के ऐसे लोग जो वापस बिहार आना चाहते हैं, उन्हें वापस लौटने के लिए व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मेइती समुदाय (Majority Meitei Community) के सदस्यों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिससे हजारों लोग विस्थापित हुए। (आईएएनएस)

Exit mobile version