Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी के बजट में बिहार को धोखा: तेजस्वी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को कहा कि भाजपा ने केंद्रीय बजट (Union Budget) 2023-24 के जरिए एक बार फिर बिहार की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इनकम टैक्स में छूट आम लोगों की आंखों में धूल झोंकने के अलावा और कुछ नहीं है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि साल 2014 में जब भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, तब नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने वादा किया था कि किसानों (farmers) की आय दोगुनी की जाएगी और हर व्यक्ति के पास एक घर होगा। इसके अलावा 2022 तक नौकरी या व्यक्तिगत रोजगार देने का वादा किया था। अब साल 2023 आ गया है लेकिन उनकी ‘जुमलेबाजी’ की आदत नहीं गई।

बिहार ने भाजपा और उसके गठबंधन (आरएलजेपी और एलजेपीआर) को 100 प्रतिशत सांसद दिए हैं लेकिन उन्होंने राज्य को फिर से धोखा दिया है। यह स्पष्ट नहीं है कि रेलवे ने कितना दिया है।

केंद्र सरकार ने टैक्स में छूट दी है लेकिन यह आंखों में धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं है। हर उत्पाद की कीमत इन दिनों आसमान छू रही है। आम लोगों का जीवन आसान नहीं होता है। यदि कोई बीमार हो जाता है तो उसका इलाज कराना आसान नहीं होता, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय बजट में इन बातों पर ध्यान नहीं दिया। (आईएएनएस)

Exit mobile version