Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जंतर-मंतर पर ‘इंडिया’ नेताओं की मांग

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ती सेहत के बीच उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता जंतर-मंतर पर एकत्र हुए। नेताओं ने  विपक्ष की ‘‘आवाज को दबाने’’ के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। रैली के दौरान ‘‘भारत माता की जय’’ और ‘‘तानाशाही खत्म करो’’ के नारे लगाए गए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की रैली में मौजूद रहे।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ संघर्ष में आप और केजरीवाल को पूर्ण नैतिक समर्थन देने आए हैं। केजरीवाल की असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी भाजपा की बुरी मंशा को दर्शाती है।’’

केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली में कहा कि भाजपा की राजनीति नफरत फैलाने और दिल्ली के लोगों का काम रोकने की है तथा अरविंद केजरीवाल लोगों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भगवान का शुक्र है कि मेरे पति के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई। उनकी जान खतरे में है।’’ भाकपा (माले) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के तीन वरिष्ठ नेताओं – केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ‘‘साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया।’’

केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था और उन्हें उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई है। हालांकि, वह फिलहाल सीबीआई से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Exit mobile version