नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने यह कह कर सबको चौंका दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर 18 मई तक ही है।
उन्होंने यह बात पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कही है। अमेरिका की एक एजेंसी ने इसकी खबर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने भारत पर सिंधु जल संधि को लेकर वार्ता शुरू करने का दबाव बनाने के मकसद से यह बात कही है।
बहरहाल, मीडिया की खबरों के मुताबिक इशाक डार ने नेशनल असेंबली में कहा, ‘10 मई में दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत में 12 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी। 12 मई को जो बात हुई उससे 14 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी और फिर 14 मई को जो बात हुई उसमें 18 मई तक सीजफायर पर सहमति बनी’।
सीजफायर पर पाक का चौंकाने वाला बयान
उन्होंने यह भी कहा कि सैन्य स्तर पर जो सहमति बनी है वह पूर्ण सहमति तभी बनेगी जब राजनीति स्तर पर जब दोनों देशों के बीच बातचीत हो।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का यह बयान आने के बाद भारत और पाकिस्तान के संघर्ष को लेकर नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं। सवाल है कि क्या अगर 18 मई से पहले डीजीएमओ स्तर की बात नहीं होगी तो क्या पाकिस्तान फिर ड्रोन और मिसाइल से हमला शुरू कर सकता है, जिसके बाद भारत को जवाब देने की मजबूरी होगी?
सामरिक जानकारों का कहना है भारत पर राजनीतिक स्तर की वार्ता का दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान यह चालबाजी कर रहा है।
Also Read: पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को भी मदद
Pic Credit: ANI