Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मध्यप्रदेश में फसल की बबार्दी बन रही सियासी मुद्दा

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। इस आपदा ने किसानों को बबार्दी के मुहाने पर ला दिया है। अब यह बबार्दी सियासी मुद्दा बनने लगी है। बीते दिनों राज्य में हुई बारिश (Rain) ने 20 जिलों की 51 तहसील के 500 से ज्यादा गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाया है। प्रारंभिक तौर पर हुए आकलन से पता चला है कि लगभग 39 हजार किसानों की लगभग 34 हजार हेक्टेयर क्षेत्र की फसल को नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं कई लोगों की जान गई है तो वही मवेशियों की भी मौत की सूचनाएं आ रही हैं। एक तरफ जहां शिवराज (Shivraj) सरकार किसानों की हर संभव मदद का वादा कर रही है, वहीं विरोधी दल कांग्रेस (Congress) लगातार सवाल उठाने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें- http://बजट पारित करने के बाद मप्र विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और राज्य सरकार के कई मंत्री प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने तो 50 फीसदी से अधिक फसल को हुए नुकसान पर 32 हजार रुपए हेक्टेयर की राशि देने का एलान करते हुए बीमा राशि का भी जल्दी भुगतान कराने और किसानों को अन्य सुविधाएं देने का वादा किया है। वहीं कांग्रेस की ओर से सरकार की घोषणा पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने तो मांग की है कि बगैर सर्वे के ही 40 हजार रुपये हेक्टेयर की मुआवजा राशि किसानों को दी जानी चाहिए।

कांग्रेस के प्रदेषाध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा जल्दी सर्वे कराए जाने के साथ किसानों को जल्दी से जल्दी सहायता राशि दिए जाने की मांग की है। वहीं झूठे आश्वासन, घोषणा करने का आरेाप लगाया है। कमलनाथ के आरोपों पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है, कमलनाथ की ट्यूबलाइट थोड़ी देर से जलती है। उन्होंने आगे कहा कि ओलापीड़ित किसानों का सर्वे पहले ही शुरु कर दिया गया है, कमल नाथ ने चिट्ठी लिखने में देर कर दी है। वे जानते नहीं हैं, सिर्फ चिट्ठियां लिखते है। जहां तक झूठ बोलने की बात है तो कांग्रेस (Congress) की आदत है झूठ बोलना और फिर मुकर जाना। (आईएएनएस)

Exit mobile version