Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मायावती ने की प्रकाश बादल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

चंडीगढ़। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि शिअद के संरक्षक एवं पंजाब के कई बार मुख्यमंत्री रहे बादल के शीघ्र सेहत लाभ की कुदरत से कामना। उन्होंने कहा कि बादल लंबे समय से बीमार चल रहे हैं पर उनके आशीर्वाद एवं मार्ग निर्देशन में शिअद-बसपा गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- http://आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी

कुदरत उन्हें लंबी उम्र दे। ट्वीट के जवाब में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह (Sukhbir Singh) बादल ने आभार व्यक्त किया और कहा कि बादल साहब ठीक हो रहे हैं और वह उन्हें मायावती की शुभकामनाओं के बारे में बताएंगे। कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर शिअद ने लगभग दो साल पहले बसपा से गठबंधन किया था और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़े थे। (वार्ता)

Exit mobile version