Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रियंका, डिंपल ने वाराणसी में रोड शो किया

गोरखपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र वाराणसी में रोड शो किया। दोनों ने विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी कांग्रेस नेता अजय राय के लिए वोट मांगा। इससे पहले प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने काल भैरव के दर्शन किए। काल भैरव मंदिर के महंत सुनील दुबे ने बताया, प्रियंका और डिंपल आधे घंटे गर्भगृह में रहीं।

प्रियंका और डिंपल का रोड शो दुर्गाकुंड के दुर्गा मंदिर से शुरू हुआ और रविदास मंदिर तक गया। रोड शो की शुरुआत में प्रियंका और डिंपल ने दुर्गा मंदिर में मां कूष्मांडा की पूजा की। गौरतलब है कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार से सांसद हैं और तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। पीएम मोदी ने यहां 13 मई को रोड शो और 14 मई को नामांकन किया था।इस सीट पर एकजून को मतदान होना है। विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में पहली बार रोड शो हुआ।

Exit mobile version