Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केंद्र से उत्तराखंड को 118.91 करोड़ जारी होने पर धामी का प्रधानमंत्री को आभार

देहरादून। केंद्र सरकार (central government) द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (National Social Assistance Program) के अन्तर्गत उत्तराखंड को 118.91 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृति एवं भुगतान के आदेश जारी होने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) जी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों के बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों की सहायता के लिए धनराशि दी जाती है।

उत्तराखंड को केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ CRIF) योजना के “सेतुबंधन” के तहत 193.92 करोड़ की लागत के 6 आरओबीएस RoBs कार्यों की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह निर्माण कार्य प्रदेश के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे।

Exit mobile version