Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दस राज्यों की 31 सीटों पर उपचुनाव संपन्न

नई दिल्ली। देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड सीट पर उपचुनाव संपन्न हो गया। बुधवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त हुआ। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। वायनाड सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ी हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर प्रियंका का मुकाबला सीपीआई के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से था। वायनाड में राहुल गांधी चार दिन चुनाव प्रचार करने गए और मतदान के दिन भी वे केरल में ही थे। केरल की पलक्कड विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

बुधवार, 13 नवंबर को मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में कुछ लोगों ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक साहू पर बम फेंके और गोलीबारी की। इसमें उनकी मौत हो गई। वे तृणमूल कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष रह चुके हैं। उधर राजस्थान के देवली उनियारा सीट पर कांग्रेस से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। मीणा समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे और रोके जाने पर नाराज हो गए।

बिहार के तरारी विधानसभा सीट पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। दोनों गुटों में हुई मारपीट में छह लोग घायल हुए हैं। एक युवक का सिर फट गया। पुलिस को यहां फ्लैग मार्च करना पड़ा। मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर दोनों सीटों पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। राजस्थान की सात सीटों में से रामगढ़ और खींवसर में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर सबसे कम 46 फीसदी और कर्नाटक की चन्नपटना सीट पर 84 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।

Exit mobile version