Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सीमा स्थिति पर भारत-चीन में बात

चीन ने भारतीय

नई दिल्ली, वार्ता। भारत और चीन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सीमा क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति पर संतोष जताया। डब्ल्यूएमसीसी की 34वीं बैठक दिल्ली में हुई। भारत की ओर से नेतृत्व गौरांगलाल दास ने और चीन की ओर से होंग लियांग ने किया। दोनों देशों ने तय किया कि राजनयिक और सैन्य स्तर पर संवाद बनाए रखा जाएगा। वर्ष के अंत में भारत में विशेष प्रतिनिधियों की बैठक होगी।

विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय सम्बन्धी कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 34वीं बैठक आज यहां हुई।

दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्दपूर्ण सामान्य स्थिति पर संतोष व्यक्त किया, जिससे द्विपक्षीय संबंध धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। दोनों पक्ष स्थापित तंत्रों के माध्यम से राजनयिक और सैन्य स्तरों पर सीमा मामलों से संबंधित मुद्दों पर नियमित आदान-प्रदान और संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए।

उन्होंने प्रभावशाली सीमा प्रबंधन और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष प्रतिनिधि वार्ता के पिछले दौर और डब्ल्यूएमसीसी की 33वीं बैठक के दौरान सुझाए गए विभिन्न उपायों पर विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने इस वर्ष के अंत में भारत-चीन सीमा मुद्दे पर भारत में होने वाली विशेष प्रतिनिधियों की वार्ता के अगले दौर की भी तैयारी की। चीन के प्रतिनिधिमंडल के नेता ने बाद में विदेश सचिव से भी मुलाकात की।

Exit mobile version