सीमा स्थिति पर भारत-चीन में बात
नई दिल्ली, वार्ता। भारत और चीन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सीमा क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति पर संतोष जताया। डब्ल्यूएमसीसी की 34वीं बैठक दिल्ली में हुई। भारत की ओर से नेतृत्व गौरांगलाल दास ने और चीन की ओर से होंग लियांग ने किया। दोनों देशों ने तय किया कि राजनयिक और सैन्य स्तर पर संवाद बनाए रखा जाएगा। वर्ष के अंत में भारत में विशेष प्रतिनिधियों की बैठक होगी। विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर बताया कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय सम्बन्धी कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) की 34वीं बैठक...