Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

न्यूयॉर्क में बारिश से आफत, एक व्यक्ति की मौत

New York flood death :- अमेरिका में न्यूयॉर्क की हडसन वैली में रविवार रात को भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और सड़कों को बंद करना पड़ा।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने दक्षिणपूर्वी न्यूयॉर्क में बाढ़ की चेतावनी जारी की और इसे ‘खतरनाक’ बताया है। ऑरेंज काउंटी के कार्यकारी अधिकारी स्टीवन एम न्यूहौस ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को बताया कि बाढ़ के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

रॉकलैंड काउंटी के कार्यकारी अधिकारी एड डे ने निवासियों को भारी बारिश खत्म होने तक ‘‘सुरक्षित स्थान पर घर के भीतर ही रहने’’ के निर्देश दिए हैं। (भाषा)

Exit mobile version